Beta version website

Table of Contents

1

Shree Krishna bhajan

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है |

हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है ||

करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है |

किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है ||

तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं |

टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं ||

तेरी प्रेरणा से ही सब, यह कमाल हो रहा हैं |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा |

मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा ||

एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

तूफान आंधियों में, तूने है मुझको थामा |

तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा ||

तेरे करम से अब ये, सरे आम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

2

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

श्याम देखा, घनश्याम देखा

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

राधा तेरा श्याम हमने मथुरा में देखा,

बंसी बजाते हुए,

ओ राधा तेरा श्याम देखा

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

राधा तेरा श्याम हमने गोकुल में देखा

गैया चराते हुए 

ओ राधा तेरा श्याम देखा

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

राधा तेरा श्याम हमने वृन्दावन में देखा

रास रचाते हुए 

ओ राधा तेरा श्याम देखा

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

राधा तेरा श्याम हमने मधुबन में देखा,

गोवर्धन उठाते हुए 

ओ राधा तेरा श्याम देखा

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

राधा तेरा श्याम हमने सर्वजगत मैं देखा,

राधा राधा जपते हुए,

ओराधा तेरा श्याम देखा

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

श्याम देखा, घनश्याम देखा

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

3

सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया

दिल दीवाना हो गया, दिल दीवाना हो गया

एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा

तीसरा नज़रें मिलाना, दिल दीवाना हो गया

सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया

एक तो तेरे होंठ पतले, दूसरा लाली लगी

तीसरा तेरा मुस्कुराना, दिल दीवाना हो गया

सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया

एक तो तेरे हाथ कोमल, दूसरा मेहँदी लगी

तीसरा मुरली बजाना, दिल दीवाना हो गया

सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया

एक तो तेरे पाँव नाज़ुक, दूसरा पायल बंधी

तीसरा घुंगरू बजाना, दिल दीवाना हो गया

सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया

एक तो तेरे भोग छप्पन, दूसरा माखन धरा

तीसरा खिचडे का खाना, दिल दीवाना हो गया

सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया

एक तो तेरे साथ राधा दूसरा रुक्मण खड़ी

तीसरा मीरा का आना, दिल दीवाना हो गया

सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया

एक तो तुम देवता हो, दूसरा प्रियतम मेरे

तीसरा सपनों में आना, दिल दीवाना हो गया

सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया

दिल दीवाना हो गया, दिल दीवाना हो गया

4

कन्हैया ले चल परलीपार जहाँ बिराजे मेरी राधा रानी 

जहाँ बिराजे मेरी श्यामा प्यारी अलबेली सरकार 

कन्हैया ले चल परलीपार कन्हैया ले चल परलीपार

गुण अवगुण सब तेरे अर्पण पाप पुण्य सब तेरे अर्पण 

ये जीवन भी तेरे अर्पण मै तेरे चरणों की दासी 

तू मेरा प्राणाधाम कन्हैया ले चल परलीपार

जहाँ बिराजे मेरी राधा रानी जहाँ बिराजे मेरी श्यामा प्यारी 

अलबेली सरकार कन्हैया ले चल परलीपार

तेरी आस लगा बैठी अंखिया खूब थका बैठी हु 

अपना आप भुला बैठी हु सांवरिया मै तेरी रागिनी 

तू मेरा मलहार कन्हैया ले चल परलीपार

जहाँ बिराजे मेरी राधा रानी जहाँ बिराजे मेरी श्यामा प्यारी 

अलबेली सरकार कन्हैया ले चल परलीपार

तेरे बिना कुछ चाह नही है कोई सूझती राह नही है 

जग की तो परवाह नही है  मेरे प्रीतम मेरे मांझी 

कर दो नैया पार कन्हैया ले चल परलीपार

जहाँ बिराजे मेरी राधा रानी जहाँ बिराजे मेरी श्यामा प्यारी 

अलबेली सरकार कन्हैया ले चल परलीपार

आनंद धन यहाँ बरस रहा है पत्ता पत्ता हरष रहा है 

हरी बिचारा तरस रहा है बहुत हुआ अब हांर गयी मै 

क्यों छोड़ा मजधार कन्हैया ले चल परलीपार

जहाँ बिराजे मेरी राधा रानी जहाँ बिराजे मेरी श्यामा प्यारी 

अलबेली सरकार कन्हैया ले चल परलीपार

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *